कलेक्ट्रेट सभागार में CDO की अध्यक्षता में जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति की हुई बैठक

अंश शुक्ला/संवाददाता

महराजगंज:- मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में आज जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांग/कुष्ठवस्था पेंशन, फैमिली आई.डी., कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ पोर्टल पर दिव्यांग प्रमाणपत्र/यू.डी.आई.डी. हेतु लंबित 4482 आवेदनों को कार्ययोजना बनाकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने शत–प्रतिशत दिव्यांगों की फैमिली आई.डी. सुनिश्चित करते हुए, उनका राशन कार्ड बनवाने का भी निर्देश दिया। विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन करवाते हुए पात्रों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में तकनीकी स्टाफ के आभाव में मूक–बधिर दिव्यांगता की जांच की सुविधा न होने को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ और सीएमएस को स्टाफ की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया, ताकि श्रवणबाधता की जांच जनपद में सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि दिव्यांगो को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त हो और उन्हे अनावश्यक समस्या का सामना न करना पड़े।
इसके उपरांत जिलाधिकारी अनुनय झा ने समिति के दिव्यांग सदस्यों और स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर दिव्यांगजन की समस्याओं को सुना और उनके सशक्तिकरण हेतु उपयोगी सुझावों को भी सुना और आश्वस्त किया कि दिव्यांगजन के सशक्तिकरण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण विपिन यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव समिति के दिव्यांग सदस्य नागेन्द्र, रामू व संजीव प्रजापति और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति और संचित विकास संस्थान बस्ती एवं बजरंगी सिंह शिक्षा समिति के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!