
रिपोर्ट अंश शुक्ला
जनपद मे पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिसअधीक्षक सोमेन्द्र मीणा नें आज 4निरीक्षक और2उपनिरीक्षकों
तबादला किया है जिनमे निरीक्षक *संजय कुमार यादव को अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली से जन सुनवाई सेल*, निरीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा को जन सुनवाई सेल से अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली, *निरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक कोठीभार से प्रभारी DCRB* निरीक्षक धनंजय कुमार राय को DCRB से अतिरिक्त निरीक्षक कोठीभार, *उपनिरीक्षक विवेक सिंह को चौकी प्रभारी धानी से चौकी प्रभारी अड्डा बाजार* उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी अड्डा बाजार से चौकी प्रभारी धानी बनाया गया है