रुद्र कुमार/संवाददाता
महराजगंज:- जनपद के क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है टीम नें साइबर फ्राड के एक लाख 42 हजार रूपये पीड़ितों के खाते में वापस कराये है जिससे पीड़ितों को राहत मिली है और पीड़ितों नें पुलिस को धन्यवाद दिया है पैसा वापस पाने वालों में कई शहरों और राज्यों के लोग भी शामिल है मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक भेजकर और व्यक्तिगत डेटा हैक करके पीड़ितों के साथ धोखाधड़ी की थी। जिसकी शिकायत लोगो नें पुलिसअधीक्षक से की थी जिस पर पुलिसअधीक्षक नें जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे जिस पर साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त राशि को पीड़ितों के खातों में पुनः जमा किया। इस पर पीड़ितों ने आज अपनी खुशी व्यक्त की और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। कुल 7 पीड़ितों की रकम वापस हुई है जिनमे 1-अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र प्रतोष विश्वकर्मा निवासी ग्राम -बरवाखुर्द थाना -घुघली जनपद महराजगंज से कुल फ्रॉड रू0 10000.00/- 2-ममता साहनी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज से कुल फ्राँड रू0 9500.00/-3-देवेश राय पुत्र स्व0 श्री निवास राय निवासी सक्सेना नगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज से कुल फ्रॉड रू0 10500.00/-4-मगवती पुत्री सरवनन निवासी राज्य तमिलनाडू भारत से कुल फ्रॉड रू0 30000.00/- 5-शिल्पी सिंह निवासी गोमती नगर लखनऊ हाल पता राजीव नगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज कुल फ्रॉड रू0 6000.00/-6-मोहम्मद अली पुत्र कुतुबद्दीन निवासी लक्ष्मीपुर देउरवा थाना -भिटौली जनपद -महराजगंज कुल फ्रॉड रू0 47000.00/-7-अजय शर्मा पुत्र प्रद्दुमन नि0 जमुई पण्डित थाना निचलौल जनपद महराजगंज कुल फ्राड रु0 29000./-बरामद करने वाली साइबर क्राइम टीम मे निरीक्षक सजनू यादव,उपनिरीक्षक अमित यादव,कांस्टेबल ग्रेड-ए प्रफुल्ल कुमार यादव,हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र मल्ल, हेड कांस्टेबल विजय कुमार गौड़,कांस्टेब लालबहादुर यादव,कांस्टेबल पीयुषनाथ तिवारी,कांस्टेबल विशाल प्रजापति,महिला हेड कांस्टेबल चन्द्रप्रभा वर्मा,महिला कांस्टेबल गुन्जन यादव शामिल रहीं।