खण्ड परतावल अंतर्गत भैंसा पुल के पास दस यात्रियों से भरी बोलेरो वाहन अचानक पलट गई, बताते चले कि महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र ग्राम सभा सिंदुरिया से तरकुलहा मंदिर जा रहा बोलोरो भिटौली थाने से 100 मीटर आगे भैंसा पुल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमे दस लोग बैठे थे। एक महिला तथा एक बच्ची को हल्की चोट लगी, बाकी सभी लोग सुरक्षित ।