कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जेल भेजे गए निर्दोष दीपू पीड़ित के परिजनों से की मुलाकात*

शैलेंद्र कुमार*

वर्तमान भाजपा सरकार को कोसा बताई पुलिस ज्यादती दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग* *गदागंज रायबरेली* ।विधानसभा ऊंचाहार के गदागंज थाना क्षेत्र के जमुनीपुर चरूहार गांव निवासी निर्दोष दीपू अग्रहरि को फर्जी लूट के मामले में जेल भेजे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अजय राय जी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों से जनपद के कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुलाकात कर मामले की जानकारी ली और वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पुलिस प्रशासन बेलगाम हो चुकी है नौकरी लेते समय खाकी की कसम खाते हैं बाद में भृण्टाचार में डूब जाते हैं ऐसे जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर जरूर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए हम लोगों की मांग है कि मामले की जाँच उच्च अधिकारियों से कराईं जाएं एवं निर्दोष दीपू अग्रहरि को जेल भेजे जाने के मुआवजे के तौर पर 50 लाख रूपए दिया जाये और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कठोर एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर अतुल सिंह प्रदेश सचिव/पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ऊंचाहार,कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज तिवारी,ऊंचाहार विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सेल/ महासचिव आरके सिंह, निर्मल दादा, ब्लाक अध्यक्ष दलबहादुर सिंह, अनुराग गुप्ता, न्याय पंचायत अध्यक्ष आदित्य सिंह, अलावलपुर प्रधान राधेश्याम, भोला शाहू, केसरी तिवारी रवि सिंह, प्रदीप अग्निहोत्री, शैलेन्द्र त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!