लोकेशन रायबरेलीरिपोर्ट सारा फातिमा
धूमधाम से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी शहर में बड़े ही धूमधाम से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया यह जुलूस मदरसा अदारा सरैया खिननीतल्ला रायबरेली से निकाला गया इस जुलूस में शहर के बैरहना, घोसियाना ,अहिया रायपुर ,तकिया मैदानपुर ,काशीराम कॉलोनी, तेलियाकोट ,किला बाजार व शहर के अन्य मोहल्ले से बड़े ही तादात में लोग इकट्ठा हुए यह जुलूस खिननीतल्ला से होते हुए खोवा मंडी केपरगंज घंटाघर रेलवे स्टेशन डबल फाटक जहानाबाद चौकी से होते हुए कहारों के अड्डा से गुजरते हुए वापस खीन्नी तल्ला मदरसा में पहुंचकर वहीं से समाप्त हो गया।