रिपोर्ट दीपक शुक्ला
पनियरा ब्लॉक के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थीयों के बैंक खाते में रकम भेजी गई और वित्तीय वर्ष में पूर्ण हुए आवासों का BDO अमरनाथ पाण्डेय ने लाभार्थीयों को चाबी देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम सभा पिपरिया के सबीबुन के खाते में चालीस हजार रूपए आनलाइन ट्रांसफर किया गया। ग्राम सभा गेहुंअना के फरजाना खातून और अमीना खातून, रामपुर गांव के संतोष व सुचितपुर में अंजनी व गांगी बाजार में संजय को आवास की चाबी दिया गया।इस मौके पर एडीओ ISB हरे राम सिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी ऋषिराज पटेल, आनंद पांडे, ऋषिकेश पटेल, अरुण ठाकुर सूर्य प्रकाश रंजन, अजय सिंह, विपिन, संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।