रिपोर्ट राहुल मिश्रा
निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से सटे गांव धमऊर स्थित खलिहान की भूमि पर कुछ लोग अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। जिस मामले में शिकायत की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से अतिक्रमण हटवा दी। इस दौरान टीम ने अतिक्रमणकारियों को उक्त भूमि पर दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की नसीहत दी है। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में घंटो अफरा तफरी मचा रहा। टीम में शामिल तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने बताया की धमऊर स्थित खलिहान की जमीन पर करीब 6 से अधिक लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण कर लिया था। शिकायत के बाद अतिक्रमण हटवाने के लिए अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दी गई। लेकिन उक्त भूमि से अतिक्रमणकारी अवैध कब्जा नहीं हटाए। उसके बाद पुलिस टीम की मौजूदगी में मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा दिया गया है। इस मौके पर हल्का लेखपाल देवेंद्र पटेल ग्राम प्रधान पन्नालाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।