विवेक कुमार पाण्डेय (संवादाता)भिटौली बाजार/
महाराजगंज: भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम भैंसी शिवम ट्रेडर्स पर खाद्यान्न की अवैध भंडारण के विरुद्ध आज जिलाधिकारी महाराजगंज के निर्देश के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी के नेतृत्व में खाद एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई|बताते चलें कि जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए महाराजगंज जिलाधिकारी महोदय ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया था छापे के दौरान मिल परिसर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रयोग होने वाली चावल की 2977 बोरियां बरामद की गई साथ ही 1090 बोरी सरकारी क्रय में प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक की बोरियां भी मौके मिली, टीम के द्वारा पूछ पूछताछ के दौरान मौके पर उपस्थित मिल के प्रतिनिधि शिवेंद्र वर्मा एवं शिव प्रसन्न वर्मा संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहे थे और बहुत घबराए हुए दिख रहे थे उपरोक्त चावल के विशेषण के उपरांत पाया गया कि चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रयोगार्थ है इस संबंध में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त कृत के लिए मे. शिवम ट्रेडर्स भैंसी के भागीदार शिवेंद्र वर्मा और शिव प्रसन्न वर्मा के विरुद्ध (आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 )में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है|