*अनुराग जायसवाल की रिपोर्ट
महराजगंज:- सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने आज जनपद में आये जिले के प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। विधायक ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व आप द्वारा नगर के पडरी बासपार के बीच बलिया नाले पर अर्धनिर्मित पुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया था वह अर्धनिर्मित पूल आज भी वैसे ही पड़ा है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के लोगो को बाईपास मिल जाएगा नगर चौराहे को जाम से भी मुक्ति मिल जाती। विधायक ने कहा कि हनुमानगढ़ी चौराहे से कमता चौराहे तक का मार्ग, चौक चौराहे से एस एस बी कैम्प ,रामपुर बुजुर्ग होते हुए बगापार मार्ग जर्जर हो चुका है ।इन मार्गो पर लोगो का चलना दूभर हो गया है।आये दिन लोग सड़क के गड्ढे में गिर कर घायल हो रहे है। उक्त दोनों मार्गो का निर्माण जनहित में आवश्यक है। वही पकड़ी खुटहा के बीच बलिया नाले पर अंग्रेजो के समय का बना पुल पिछले 4 वर्षों से ध्वस्त पड़ा है जिससे पनियरा विकास खण्ड का जनपद मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। सैकड़ो गावो के लोगो को मुख्यालय आने जाने के लिए 15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता है। विधायक ने कहा कि उक्त सभी कार्य आवश्यक है । उक्त कार्यो के पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगो को काफी राहत मिलेगी। प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि उक्त सभी जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के साथ कराने का प्रयास करूंगा।इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने भी कहा कि पनियरा विकास खण्ड मेरे क्षेत्र में है पुल के ध्वस्त होने से क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय पांडेय मौजूद रहे।