अनुराग जायसवाल की रिपोर्ट
महराजगंज:- घुघली पुलिस ने आज वन संरक्षण अधिनियम के एक वारंटी को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार घुघली थानाक्षेत्र के मेदनीपुर निवासी राधे पासी पुत्र मन्टू उम्र करीब 58 वर्ष के विरुद्ध अपराध संख्या 743/94 धारा 4/10 बन संरक्षण अधि0 के तहत न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के द्वारा गिरफ़्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था जिसके अनुपालन मे घुघली पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है।।