शहर की गंदगी से लोगो का घुटने लगा है दमनगर पालिका की बड़ी आबादी गन्दगी में जीने को मजबूर

लोकेशन रायबरेलीरिपोर्ट अशोक कुमार

शहर की गंदगी से लोगो का घुटने लगा है दमनगर पालिका की बड़ी आबादी गन्दगी में जीने को मजबूर अध्यक्ष औरई०ओ० ने खड़े किये हाथ शहर में सीवर के गन्दे पानी के निकासी की समस्या अबविकराल रूप ले रही है क्षेत्र के वार्ड नं0 33 में सभी सीवर चोक हो गये हैजिससे पिछले लगभग 8 माह से वार्ड के निवासी गलियों में बहती गन्दगी कोसूँघ-सूंघ कर बिमार पडते जा रहे है जिससे कि कई गम्भीर बिमारियों से ग्रस्तहो गये है इसी कम आज नगर पालिका परिषद के कार्यालय के बाहर क्षेत्र केलोगो ने सभासद तारिक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया व ई०ओ० सवर्ण सिंह सेमुलाकात कर अपनी गम्भीर समस्या से अवगत कराया इस पर ई०ओ० की तरफसे आश्वासन के सिवा जनता को कुछ नही मिला इस बाबत जब वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष से मुलाकात की गई तो उन्होने भी बेरुखी से बात करते हुएआयी हुई जनता की समस्या का कोई समाधान नही किया उल्टा आश्वासन कीटानिक जनता को पिलाते हुए कहां कि जल्द आपकी समस्या दूर होगी। इसप्रदर्शन में सभासद तारिख, अमित चौरसिया, आशीष, छोटू उन्ती, अहमद, रवि,आदि मोहल्ले वासी सामिल रहे और आश्वासन का कड़वा घूँट पीकर वापस चलेआये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!