आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता परतावल
Maharajganj news:महराजगंज नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 02 बल्लभ नगर (तिवारी टोला) में बाल बाल बचे ग्रामीण नही तो हो गई होती बड़ी दुघर्टना |वार्ड नंबर 02 बल्लभ नगर (तिवारी टोला) में स्थित जलकल पानी टंकी से नगर के जेसीबी ड्राइवर विष्णु सिंह ने परतावल से चौमुखा मार्ग पर पर डेरवा माईनर नहर पर बनी दाहिने तरफ पुलिया की पैरापीड (रेलिंग) को अनियंत्रित जेसीबी ने तोड़ दिया वहा पुलिया पर बैठे ग्रामीण इस घटना से सदमे में आ गए थे की अगर भगे नही होते तो, हो गई होती बड़ी दुघर्टना गैर जिम्मेदाराने तरीके से घटना घटित करके जेसीबी ड्राईवर मुस्कराते हुए जेसीबी लेकर फरार हो गया |नगर पंचायत परतावल की अधिशाषी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने बताया कि ये मानवी भूल है टूटे हुए पुलिया का पैरापिड (रेलिंग) पुनः नगर पंचायत द्वार निर्माण करा दिया जायेगा |