विभाग द्वारा परिजनों को मिला 10 लाख की सहायता राशि ट्रेन हादसे में हुई थी राजेश की मौत,

रिपोर्ट आनंद मिश्रा संवाददाता परतावल

महराजगंज नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर के बरियरवा टोला निवासी राजेश कुमार की गोण्डा रेल हादसा मे मौत हो गई थी | मृतक के घर रेलवे अधिकारी पहुंच पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में 50000 पच्चास हजार रुपए की धनराशि दिया था, और कहा कि अन्य सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 950000 नौ लाख पच्चास हजार रुपए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने आश्वासन देकर गए थे | गोण्डा – गोरखपुर रेल मार्ग पर के भीषण हादसे में परतावल के बरियरवा टोला निवासी की मौत हो गई थी, हादसा मोतीगंज से झिलाही बाजार रेलवे स्टेशन के बीच पिकौरा गांव के पास हुआ था |मृतक राजेश कुमार चंडीगढ़ में फर्नीचर का काम करता था, घर आने के लिए चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था |दोपहर लगभग 3:00 बजे पता चला कि वह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है |घटना की खबर सुनते ही पत्नी परिजनों संग मौके पर पहुंची काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल पाया था | स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया शव दिखाएं तो क्षत विक्षत अवस्था में राजेश का शव मिला पति राजेश के दाहिने हाथ के बीच की उंगली पहले से कटी हुई थी जिससे उसकी पहचान हुई थी | आज दिनाक 10-10-2024 दिन बुधवार को पुनः रेलवे विभाग के अधिकारी गाड़ी संख्या 15904 के डीरेल में मृतक के पत्नी को रेल द्वारा EX Gratia रूपए 9.50000 नौ लाख पच्चास हजार रुपए के चेक से सहायता राशि के रूप में राजेश कुमार के परिवार को भरण पोषण के लिए रेलवे विभाग द्वारा दिया गया | इस दौरान उपस्थित रेलवे विभाग के अधिकारीगण मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक लखनऊ ए०के० सुमन, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, डी०के० श्रीवास्तव, एस०के० बरुआ, जितेन्द्र कुमार, मुख्य हित निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, मण्डल निरीक्षक दिलीप कुमार, AC/LJN संदीप कुमार के साथ वार्ड के सभासद शिवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!