महराजगंज। इस बार करवाचौथ में महिलाओं को मेंहदी के डिजाइन लोगो को लुभा रहा है करवा चौथ में महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं करवा चौथ में ऐसी मान्यता है कि करक चतुर्दशी के रूप में भी माना जाता है।
इस बार महिलाएं करवा चौथ को खासा बनाने के लिए अपने हाथों पर अपने पसंदीदा डिजाइन की मेहंदी भी लगवाती हैं इस त्यौहार में मेहंदी का खास महत्व भी रहता है।
इस करवा चौथ को लेकर देश भर में महिलाओं को इस दिन का इंतजार भी रहता है जिसमें अपने पसंद के मेहंदी रखकर और संपूर्ण श्रृंगार कर पति के लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर मन्नते मांगती हैं।
ब्यूटीशियन एक्सपर्ट हिना खान ने बताया कि करवा चौथ में महिलाएं अपनी पसंदीदा मेहंदी रखवाने के लिए और संपूर्ण श्रृंगार के लिए आती हैं।ब्यूटीशियन एक्सपर्ट हिना ने महिलाओं को मेंहदी लगाती दिखी
करवा चौथ को लेकर बाजारों में रौनक
करवा चौथ आते ही बाजारों में रौनक छा जाती है करवा चौथ में पूजन सामग्री समेत श्रृंगार की वस्तुओं को खरीदती महिलाएं दिखती हैं जिले के बाजारों में करवा चौथ पर प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री रोली ,सिंदूर, जल का लोटा, सूखे फल, मिट्टी के दीप समेत अन्य सामग्री खरीदती नजर आई।
रिपोर्ट: न्यूज डेस्क।।