निचलौल ब्लॉक में सफाईकर्मी अब संभाल रहे सहायक विकास अधिकारी का कार्यालय नही दे रहे सेवा अपने ग्रांट गांवो में अधिकारियों के सेटिंग से बन जा रहा पे रोल समय पर आ जाता है वेतन ।।


रिपोर्ट -न्यूज़ डेस्क
आपको बताते चले कि महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक की सभी गांवों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है उसके बावजूद कुछ गांवों में सफाई होती है लेकिन कुछ गांवों की सफाई व्यवस्था ठप है। कहीं नालियां बजबजा रही हैं तो कहीं नियमित कूड़ा का उठान नहीं हो पा रहा। सफाई कर्मचारियों की मनमानी का हाल यह है कि कई ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि उनके यहां तैनाती किसकी है और सफाई कब होती है।निचलौल सफाई कर्मी का वेतन तो मिलता है सरकार से लेकिन सफाई के नाम पर जीरो अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह सूचित किया गया था कि कोई भी कर्मचारी ऑफिस में अटैच नहीं रहेगा और जिसका जो दायित्व है वह पूरा निर्वहन करेगा लेकिन निचलौल में कुछ सफाई कर्मी सहायक विकास अधिकारी के कार्यालय में अटैक होकर अधिकारियों के काम संभालने में लगे हुए हैं और कई सालों से जमे हुए हैं उनका जिस गांव में नियुक्ति हुई है उसे गांव से पैरोल समय-समय पर बन जा रहा है और वेतन आ रहे हैं जो कि नियमाविरुद्ध है सिर्फ अधिकारी के सेटिंग से हो रहा काम

 महत्वपूर्ण बात

महराजगंज जिले के सभी ब्लाकों का यही हाल है कोई अधिकारी का बैग ढोने में लगा है तो कोई जी हजूरी में और तो और कई तो वाहन चालक पर भी तैनात है कई सफाईकर्मी तो अधिकारियों के किचन तक सँभाल रहे हैं सबसे ज्यादा यह हाल है निचलौल ब्लॉक में है

अब देखना यह है कि इस खबर को देखकर जिला पंचायत राज अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं और स्थलीय जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं कि ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ।।
सवाल
क्या कोई ऐसा आदेश शासन से जारी किया गया है कि सफाईकर्मी को सीधे गांव से ऑफिस में अटैच किया जाए अगर किया गया है तो न्यूज़ डेस्क को साझा करें ।।

हर पहलू पर R भारत की नजर
बात नही समाचार से बनता है R भारत ।।
बहुत जल्द पूरे जिले के गांवों के सफाई व्यवस्था पर R भारत पड़ताल कर लाइव प्रसारण करेगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!