
महराजगंज:- सिंदुरिया पुलिस ने रविवार को चोरी के हैंडपंप व स्कूल की घंटी के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के सेमरा निवासी गौरीशंकर गुप्त पुत्र विश्वनाथ गुप्त ने सिंदुरिया थाने पर तहरीर देकर बताया था की 26 तारीख की रात मे उनके विद्यालय से हैड़ पम्प व स्कूल कि घंटी चोरी हो गयी है प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए सिंदुरिया पुलिस 26.10.2024 को मु0अ0सं0 303/24 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस में पंजीकृत कर जांच पड़ताल मे जुट गयी और सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के सेमरा निवासी रहमान पुत्र इस्तेयाक और विजय चौधरी पुत्र रामसमुझ चौधरी को सिन्दुरिया-निचलौल मार्ग पर भागाटार से मोरवन जाने वाले मार्ग पर रविवार को हैड पम्प व स्कूल कि घंटीको बरामद करते हुये गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही मे जुट गयी