पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चो ने रंगोली बनाकर मनाया दीपोत्सव

आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता

पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल में आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली बनाकर और दीप जलाकर भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाया गया। विभिन्न कक्षाओं के छात्र – छात्राओं ने सामाजिक संदेश से संबंधित विभिन्न कलाकृतियों को अपनी रंगोली में स्थान देते हुए मोहक कला का प्रदर्शन किया। रंगों, फूलों और वनस्पतियों से निर्मित प्रकृति और पर्यावरण के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करने वाली रंगोली सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। छात्रों ने भारतीय सनातन परम्परा और अंधेरे पर प्रकाश के विजय को केंद्र में रखते हुए रंगोली बनाया। विद्यालय परिवार के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने सभी को दीपोत्सव की बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया साथ ही लोगों को उपहार भी दिया। प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने कहा कि हमारे जीवन मे त्योहारों का विशेष महत्व है इसके माध्यम से हम सभी सामाजिक सौहार्द को और मजबूत करते हैं । त्योहारों से एक दूसरे जुड़ाव भी बढ़ता है तथा जीवन मे नीरसता नही होने पाती है। दीपावली का पर्व अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाने का प्रतीक है। इससे नैराश्य का भाव समाप्त हो जाता है। इस अवसर पर अजीत कुमार श्रीवास्तव, दीपंकर पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह, रामनारायण, डा अंशुमान त्रिपाठी, सौरभ पाठक, विनोद कुमार राव, डा विनय सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह सिराजुद्दीन, कन्हैया लाल यादव, दिग्विजय यादव, सुभाष चन्द्र, महेन्द्र यादव, आलोक उपाध्याय, सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे बाद में विभिन्न कक्षाओं की रंगोली का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!