
आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता
नगर पंचायत परतावल में भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” एकता जागरूक रैली निकाली गई साथ ही एकता दौड़ भी लगाई गई | जिसमे विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने दौड़ लगाया और एकता का शपथ दिलाई |विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, पांच सौ पचास से अधिक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने की उनकी स्मारकीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है | दीपावली की छुट्टियों को देखते हुए इस बार दो दिन पहले ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा,मण्डल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधी सतीश मद्धेशिया, सभासद मिथलेश उर्फ़ मंटू, ईश्वर राजभर, विनय सिंह, रिंकु सिंह, प्रदीप मोदनवाल, जिला महामंत्री बब्लू यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खान, ग्राम प्रधान विवेक पटेल, छविनाथ मद्धेशिया, बलराम उपाध्याय, तेजप्रताप मोदनवाल, सोनू सिंह, कन्हैया मद्धेशिया, मनोहर मद्धेशिया, विधायक प्रतिनिधि नंदू दुबे सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहें |