
महराजगंज:- पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सौरहां में शुक्रवार को जमीनी विवाद मे दो पक्षों हुए जमकर मारपीट मामले मे शनिवार को 14 लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ है मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहां में ग्राम प्रधान बिंदेश्वर निषाद व मुन्नीलाल पासवान के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है जिसमे शुक्रवार को दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थीजिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हुए थे जिनमे सूरज 16 वर्ष,सोनू 25 वर्ष,मुन्नीलाल 48 वर्ष कौशल्या देवी 45 वर्ष,प्रियंका 19 वर्ष,सन्तीरा45 वर्ष,सुनीता 30 वर्ष और संतलाल 50 वर्ष,मंशा देवी 40 वर्ष और रमाकांत 45 वर्ष घायल हो गये। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा भेजा गया था जहा घायलों में तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट मामले में 14 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है