महराजगंज:-जनपद में इन दिनों साइबर अपराधों की बाढ़ आ गई है आए दिन ठग नए-नए कारनामे कर रहे हैं ताजा मामला महाराजगंज जनपद के दो वरिष्ठ पत्रकारों का जिनका इन ठगो ने केवल व्हाट्सअप हैक किया बल्कि फोन से लिंक को और भी शेयर किया ताकि और लोगो को अपना शिकार बना सके मिली जानकारी के अनुसार आज जिला प्रभारी शैलेश पांडेय और पंजाब केसरी संवाददाता मार्तंड गुप्ता, R भारत न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार राहुल मिश्रा का भी फ़ोन साइबर ठगो ने हैक कर लिया जिसके बाद इन लोगो ने साइबर सेल से सहायता लेकर खुद को बचाया
