सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पर पिपरा खुर्द में अमृत सरोवर एवं छठ घाट का हुआ लोकार्पण

आनन्द कुमार मिश्र/संवाददाता

महराजगंज:-पनियरा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरा खुर्द में अमृत सरोवर एवं छठ घाट भव्य रूप से हुआ लोकार्पण |लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बने “छठ घाट” व अमृत सरोवर का लोकार्पण किया गया साथ ही फीता काटकर भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह ने पनियरा विधायक प्रतिनिधि के रूप में किया |तदपश्चात “छठ घाट” व “अमृत सरोवर” का निरीक्षण कर, घाट पर स्थापित “छठ मईया” के प्रतिमा का पट खोल कर संपूर्ण छठ व्रती माताओं बहनों व भक्तों के मंगलमय जीवन की कामनाओं के साथ पूरा छठ घाट जयकारे से गूंज उठा |प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह ने ग्राम प्रधान धनंजय सिंह श्रीनेत को एवं समस्त ग्राम वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी |इस दौरान मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष रूपेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, सलाउद्दीन खान, शिवानंद पासवान, उदय भान सिंह, बलराम उपाध्याय, बागेश कसौधन, अरविंद सिंह, बलराम यादव, उमर आलम, दीपू पासवान, विनोद सिंह, मनोज राव, अनूप गोंड, रामा प्रजापति, रवि गोंड, शिवलोचन प्रजापति, तेरस भारती, रामदास गोंड, कन्हई पासवान, कृष्ण मोहन गुप्ता, मिडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित हजारों की संख्या में लोगों उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!