संवाददाता पुनीत कुमार पाण्डेय
महाराजगंज भिटौली
भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी मोहम्द नजीर के तहरीर पर भिटौली पुलिस ने जद्दुपिपरा निवासी एजेंट सुभान के विरुद्ध जालसाजी, ठगी, धोखा धड़ी व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है शिकायतकर्ता ने एजेंट सुभान पर विदेश भेजनें नाम पर एक लाख चालीस हज़ार रूपये ठगी का आरोप लगाया है उसने अपने शिकायत पत्र मे लिखा है की आठ माह पूर्व जद्दुपिपरा निवासी एजेंट सुभान से महराजगंज मे हमारे और हमारे पुत्र तबरेज़ अंसारी से मुलाक़ात हुई सुभान ने कहा की यदि आप एक लाख चालीस हज़ार दे दो तो मैं आपके पुत्र तबरेज़ को सऊदी अरब के सुपर मार्केट मे भेजवा दूंगा जहाँ अच्छा वेतन व खाना मिलेगा सऊदी अरब के सुपर मार्केट का वीजा देने को कहकर सुपर मार्केट की जगह एक दूसरी कंपनी मे ऑफिसेस एंड फैसलिटीज क्लिनिंग वर्कर के पद पर धोखाधड़ी व जालसाज़ी से काम करने के लिए भेज दीया गया एसपी को शिकायत पत्र देकर बताया की सऊदी जाने के बाद उसके लड़के तबरेज़ को मजदूरी कराया जाने लगा एसपी के निर्देश पर दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया की एसपी के निर्देश पर आरोपित को विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जॉच की जा रही है