जिसकी लाठी उसकी भैस ब्लॉक निचलौल घूस लेना और देना पाप है लेकिन यहाँ से भ्रष्टाचार की शुरुआत है पढ़े पूरी खबर ।।

रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क

कैसे बिना प्रधान के बना सफाईकर्मी का पे रोल जब वह BDO मैडम का किचन संभाल रहा है तो कौन बना रहा पे रोल सरकार का पैसा दुरुपयोग कर रही महिला अधिकारी????
आपको बताते चलें कि निचलौल ब्लॉक हमेशा से ही विवादों दलदल में फसा होता है ऐसा ही एक मामला महीनों से चला आ रहा है जिसका पड़ताल R भारत न्यूज़ की टीम लगातार कर प्रकाशित कर रही है आपको बता दें कि लगभग सालों से सफाईकर्मी मैडम का किचन संभाल रहा है और लेकिन सवाल यह उठता है कि कैसे उसका बिना झाड़ू उठाये ही उस गांव से पे रोल बन रहा है यही BDO साहिबा नियम और कानून की बात करती है लेकिन यही BDO साहिबा के इर्द गिर्द भ्रष्टाचार घूम रहा है जब इनका खाना सफाईकर्मी बना रहा है तो गांव में ड्यूटी कैसे कर रहा और कैसे पे रोल बन जा रहा इसका मतलब यह है कि मैडम खुद सेटिंग से पे रोल बनवा रही है और अपने पावर का गलत जगह उपयोग कर रही है सरकार की आँखों मे सीधा मिर्च डालने का काम कर रही BDO साहिबा यह हमेशा से ही चर्चा में बनी होती है पत्रकार का सवाल इनको मिर्ची की तरह लगता है और इनके पास कोई जबाब नही होता पत्रकार कर सवालों का क्योकि पत्रकार इनके किये हुए भ्रष्टाचार को उठाता है और समाज मे उजागर करता है इसलिए मैडम को पत्रकार के सवालों से चिढ़ होता है अभी आज मैडम से फोन के माध्यम से हमारे पत्रकार ने सवाल पूछना चाहा कि मैडम जब आपका किचन सफाईकर्मी संभाल रहा था तो पे कौन और कैसे बन जा रहा था मैडम ने फोन तो उठाया लेकिन सवाल सुनने से पहले ही फोन काट दिया इससे साफ जाहिर होता है कि मैडम के फोन काटने से दाल में कुछ काला तो है उसके बाद से ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी श्री विनय पांडेय जी को फोन किया गया लेकिन साहब ने भी फोन का जबाब नही दिया भ्रष्टाचार यहीं से निकलकर गाँवो में पहुँचती है और यही लोग नियम और कानून की बात करने लगते हैं लेकिन जब यही नियम कानून में खुद फस जाते हैं तो खुद अपने नीचे श्रेणी के कर्मचारियों से जबाब देहि मांगने लगते हैं नोटिस पर नोटिस जारी करने लगते हैं बेचारे छोटे वर्ग के कर्मचारी फस जाते हैं और नौकरी से हाथ धोना पड़ जाता है मैडम से बस यही जबाब चाहिए कि सफाईकर्मी का पे रोल कैसे बन जा रहा था जब मैडम का काम कर रहा था तो सरकारी धन का उपयोग क्यो कर रही थी इसकी रिकवरी हो और इसके पीछे जिसका भी हाथ हो उसको बिभागीय कार्यवाही हो ।।
एक बात आपको बताते चलें कि मैडम खुद अब IAS IPS PCS होने का दावा कर रही है वो कैसे बता दे की इस गाड़ी से चलती है उसमे हूटर बजा कर सड़कों पर इन दिनों चल रही है जबकि एकमात्र यह नियम विरुद्ध है यह केवल पुलिस प्रशासन बड़े अधिकारी और एम्बुलेंस को दिया गया है लेकिन यह एक PDS अधिकारी होते हुए भी कैसे हूटर बजा कर चलती है ??

बात नही समाचार से बनता है R भारत ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!