रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क
आपको बताते चलें कि निचलौल ब्लॉक का खबर लगातार 10 दिनों से R भारत न्यूज़ की टीम प्रकाशित कर रही थी फिर अगले 11वे दिन जिसमे BDO साहिबा ने आनन फानन में आकर सफाईकर्मी को सरकारी आवास के किचन से छुटकारा देकर उसके गाँव मे फिर झाड़ू उठाने के लिए भेज दिया क्योकि R भारत न्यूज़ की टीम इस पर विशेष जोर लगाई थी इस खबर से जिले में चर्चा बना हुआ था निचलौल का यह ब्लॉक हमेशा से ही चर्चा में बना रहता है 70 प्रतिशत भ्रष्टाचार में तो 30% अच्छाई की चर्चाओ में आखिर क्यों नही 70% की भ्रष्टाचार को सुधार पा रही BDO साहिबा ??
अब बात करते हैं आवास की तो 108 गाँव मे 60 %ही आवास कंप्लीट हुए हैं 40 % जैसा का तैसा है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नही पहुँच रहा कई गांवों में तो अपात्रों को आवास दिया गया है और जो बेचारे पात्र है वह मैडम की दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं लेकिन मैडम का ध्यान नही पहुँच पा रहा है ? ?
अभी तो खबर का असर मैडम के सरकारी आवास के किचन से हुआ है अभी गाँवो के होना बाकी है ।। निचलौल ब्लॉक भ्रष्टाचार पर मिट्टी डालने का काम करेगा लेकिन पत्रकार उसी मिट्टी को खोदकर भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता तक लाने का काम करेंगे क्योंकि
बात नही समाचार से बनता है R भारत ।।