रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क
भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी से गांव के ही एक युवक से बीते दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। और जब भी किशोरी युवक से शादी के लिए कहती थी तब युवक किसी न किसी बहाने किशोरी की बात को टाल देता था। युवक बाहर रहकर काम करता है। समय मिलने पर वह किशोरी से मिलने घर भी आ जाता था। बीते तीन दिन पूर्व एक योजना के तहत प्रेमी के साथी के साथ उक्त प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने हैदराबाद जाने लगी की सूचना मिलने पर परिजन लड़की की तलाश करने लगे और लड़की तथा उसके प्रेमी के साथी को खलीलाबाद से पकड़ लिए । अपने प्यार और शादी में असफल होता देख 2 दिन पूर्व प्रेमिका ने घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ती गई ।इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। परिजनों को संकट में घीरा देख बाहर से युवक भी घर आ गया । और घटना पर नजर बनाए हुए था की भिटौली पुलिस ने उसे आज गुरुवार को लगभग 11:00 में बजे धर्मपुर नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में पुलिस ने प्रेमी, उसका साथी एवं प्रेमी के दो परिजनों के ऊपर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था ।आज प्रेमी को भी न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।