आजाद नगर के कंपोजिट विद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस का किया गया आयोजन

संवाददाता राहुल मिश्रा

महराजगंज:- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आजाद नगर के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय मे विश्व दिव्यागं दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के पास एक दिव्य क्षमता है और उनके लिए विकलांग शब्द की जगह दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने विकलांगों को दिव्यांग कहने की अपील की थी। जिसके पीछे उनका तर्क था कि शरीर के किसी अंग से लाचार व्यक्तियों में ईश्वर प्रदत्त कुछ खास विशेषताएं होती हैं। विकलांग शब्द उन्हे हतोत्साहित करता है। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश के लोगों ने विकलांगो को दिव्यांग तो कहना शुरू कर दिया लेकिन लोगों का उनके प्रति नजरिया आज भी नहीं बदल पाया है। आज भी समाज के लोगों द्धारा दिव्यांगों को दयनीय दृष्टि से ही देखा जाता है। भले ही देश में अनेको दिव्यांगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हो मगर लोगों का उनके प्रति वहीं पुराना नजरिया बरकरार है। इस नजरिए को हमें बदलना होगा।हमारी सरकार द्वारा देश में दिव्यांगो के लिए कई नीतियां बनायी गयी है। उन्हें सरकारी नौकरियों, अस्पताल, रेल, बस सभी जगह आरक्षण प्राप्त है। दिव्यांगो के लिए सरकार ने पेशन की योजना भी चला रखी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सरवन गुप्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1992 में हर वर्ष 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के रूप में मनाने घोषणा की गयी। इसका उद्देश्य समाज के सभी क्षेत्रों में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों को बढ़ावा देना और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में दिव्यांग लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजी विवेक गुप्ता, सभासद बृजेन्द्र पटेल, जिला समन्वयक के के सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी अरविंद मणि त्रिपाठी सहित शिक्षक ,दिव्यांग जन बच्चे अभिभावक मौजूद रहे। विधायक ने दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गिरिजेश शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!