परख परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय का औचिक निरीक्षण

आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता

परतावल:-पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल में आज परख परीक्षा के दौरान कक्षा 3,6 एवं 9 के विद्यार्थियों का परीक्षण किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के 30-30 बच्चों का चयन कर उनकी परीक्षा ली गई। परीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नामित शिक्षकों द्वारा परीक्षा लिया गया। इनके साथ डायट प्रवक्ता एवं सीबीएसई के पर्यवेक्षक भी पूरी परीक्षा की निगरानी करते रहे। परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव विनोद कृष्णा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इनके द्वारा परीक्षा निरीक्षण के साथ-साथ विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया, तथा छात्र-छात्राओं की कक्षाओं में छात्रों के अध्ययन के स्तर को भी देखा गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विज्ञान विषय के शिक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था तथा आधारभूत सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय की सराहना भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला ने बताया कि परख परीक्षा के लिए विद्यालय ने विद्यालय में पूर्व से ही तैयारी कर ली गई थी, और इसका विधिवत संचालन किया गया।क्षेत्रीय सूची द्वारा विद्यालय में आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!