आनन्द कुमार मिश्र
संवाददाता परतावल
भिटौली थाना क्षेत्र के रुद्रापुर ग्राम निवासी बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, वही गाड़ी पर साथ बैठा हुआ युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रुद्रापुर निवासी कमल वर्मा के लड़के की बारात स्थानीय थाना क्षेत्र के ही तरकुलवा तिवारी गई हुई थी।
घर और बारात नजदीक होने के कारण कुछ बाराती खाना खाकर अपने निजी साधन से घर लौट रहे थे। बलवंत साहनी उम्र 21 वर्ष और समीर उम्र 20 वर्ष दोनों एक ही बाइक पर सवार थे। दोनों ही युवक अविवाहित है, दोनों एक ही बाइक से बारात से खाना खाकर लगभग रात्रि के 9:25 बजे अपने घर लौट रहे थे।
गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर तरकुलवा तिवारी में जिओ पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार में अनियंत्रित होने के कारण बाइक सवार युवक सड़क किनारे तेज रफ्तार में बिजली के खंभे से जा टकरा गए। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने बलवंत को मृतक घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम से पसरा सन्नाटा।