आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल
विकास खंड परतावल ब्लॉक के रामपुर चकिया में स्तिथ राजकीय हाई स्कूल में गुरुवार को करियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत करियर मेला का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृपा शंकर ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के छात्रों के करियर को पंख प्रदान करने के लिए करियर गाइडेंस कार्यक्रम प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिससे छात्र छात्राओं को आगे करियर चुनाव में सहयोग प्राप्त होगा। और भटकाव की स्थिति से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अकाउंट आफिसर भारतीय रेलवे मुकुल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथियों में अनिल गुप्ता, सिविल इंजीनियर, उपनिरीक्षक शाक्षी सिंह, किरन एवं कंचन एएनम, शैलेन्द्र गुप्ता आदि ने अपने पेशे से संबंधित जानकारी बच्चों के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह ने किया।