नगर पालिका परिषद महाराजगंज नें रैन बसेरा मे अलाव की कराई व्यवस्था
महराजगंज:-नगर पालिका परिषद महाराजगंज नें मंगलवार को रैन बसेरा में ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था कराया है।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने अपने कर्मियों के साथ लकड़ी गिरवा कर अलाव जलवाया। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शासन का निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान ना हो पाए इसी क्रम में रैन बसेरा समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने के लिए लकड़ी का व्यवस्था कराया जा रहा है।इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री गौतम तिवारी,ऋषभ दुबे लाल बहादुर नायक जगमोहन राय संदीप साहनी इंद्राशन बलराम जायसवाल संजय निषाद प्रवीण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।