रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क महराजगंज

महराजगंज:-फरेंदा पुलिस नें मंगलवार को जानलेवा हमले के मामले
में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा थाना क्षेत्र के बनकटा मौजा बाजारडीह निवासी गणेश चौहान पुत्र गज्जर फरेंदा थाने पर दर्ज मु0अ0सं0 263/24 धारा 118 (1),131,352.109,3(5) BNS मे वांछित था जिसको पुलिस नें आज फरेन्दा कस्बे के फैन्सी बुक एजेन्सी दक्षिणी बाईपास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा है