संवाददाता पुनीत कुमार पांडेय की रिपोर्ट
भिटौली थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासिनी एक महिला ने अपने पति पर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाई हैं। शिकायतकर्ता महिला ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर यह आरोप लगाई है कि विगत एक वर्ष पूर्व मेरी शादी स्थानीय थाना क्षेत्र के ही रघुनाथपुर टोला मोहम्मदपुर निवासी वहीदुल हुसन से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी।
विवाह के एक माह बाद मेरा पति एवं मेरी सास मुझे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे ।जिसको लेकर पति एवं सास दोनों लोग मुझे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। यद्यपि मेरे मां-बाप विवाह के दौरान अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज पूरे सामर्थ्य के साथ दिए थे । लेकिन मेरे पति एवं सास को संतुष्टि नहीं हुई। एक महीने बाद से ही ये लोग मुझे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इसके लिए उक्त लोगों ने कई बार मेरे ऊपर जानलेवा प्रहार भी किए थे ।बीते 16 दिसंबर की रात लगभग 10:00 बजे मेरी सास एवं मेरे पति दोनों लोग मिलकर रस्सी से गला कसकर मेरी हत्या का प्रयास कर रहे थे ।बड़ी मुश्किल से मैंने अपनी जान बचाकर उनके चंगूल से छुटकारा पाई एवं अपने मायके वालों को फोन कर बुलाई एवं रात में ही मायके चली गई। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि नवविवाहिता ने तहरीर दी है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।