

आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल
नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 06 आजाद नगर के ढाठर टोला में लाखों की लागत से हो रहे नाले निर्माण कार्य में वार्ड वासियों ने गुणवत्ता विहीन कार्य का आरोप लगाते हुए धीरे धीरे भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए और मानक विहीन कार्य का विरोध करने लगे। जिससे नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिल। नागरिकों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरी तरह से अभाव है, जिससे नाली का निर्माण कार्य पूरी तरह से खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। नागरिकों ने बताया कि उन्होंने कई बार जिम्मेदार लोगों से मौखिक शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों का आरोप है कि अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में शामिल हैं। इस मामले में नागरिकों ने मांग की है कि अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और ठेकेदार को नाली निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश देना चाहिए। नागरिकों ने यह भी मांग की है कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और दोषी अधिकारियों को सजा दिलानी चाहिए।
नगर पंचायत के जेएई डीएन सिंह का कहना है कि खराब मानक, गुणवत्ता विहीन कार्य निराशा जनक है इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।