पुलिस ने किया वांछित को गिरफ्तार, करनौती मेले से युवती को भागने का मामला।

आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के करनौती मेले से युवती को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी को बुधवार को श्यामदेउरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के करनौती से एक युवती को बगल के गांव का एक लड़का शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया था युवती के पिता की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस नें स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 374/2024 धारा 87 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया था जिसमें श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के रामपुर चकिया टोला बरईठवा निवासी सेराज पुत्र इशहाक वांछित चल रहा था जिसको पुलिस ने आज रूद्रपुर भलुही मोङ से गिरफ्तार कर अग्रीम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!