आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल
डॉ घनश्याम गुप्ता के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के “आर बी एस के” की “टीम बी” डॉ घनश्याम गुप्ता के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम द्वारा आंगनबाड़ी सेन्टर पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें कुल 48 बच्चे उपस्थित पाए गए, जिसमे डॉ द्वारा बच्चो का गहन परीक्षण कर विभिन्न प्रकार की जन्म जात बीमारियों को चिन्हित किया गया, जिसमें एक बच्चा हृदय रोग व एक बच्चा डिस्पेसिया हिब का तथा एक बच्चा झटके का मरीज मिला। इन सभी बच्चो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय महराजगंज हेतु सन्दर्भन किया गया, ताकि बच्चो का समुचित समाधान सुनिश्चित हो सके।