रिपोर्ट पुनीत कुमार पांडेय
बुधवार को सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा में पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी व स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा।मदन मोहन मालवीय एक सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ जीवनपर्यंत भारत में शिक्षा के अग्रदूत बने रहे। देश के लिए उनका अतुलनीय योगदान हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।शिक्षक नवीन मिश्रा,मदन जायसवाल,पिंटू मिश्र, रामकृपाल चौधरी, अभिषेक चौबे, आलोक मिश्रा,अमरजीत चौरसिया, विजय सिंह,आलोक मिश्रा, हरिद्वार विश्वकर्मा,राजू गुप्ता ,विजय पटेल, अवधेश गोंड, वासुदेव प्रजापति, कमलेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।