परतावल में भीषण सड़क हादसा दो की मौत, एक घायल।

आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल।

नगर पंचायत परतावल एन एच 730 कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित इनोवा कार ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्टर, मौके पर अंजोरा देवी की मौत, वही गुंजा देवी का ईलाज के दौरान हुआ मौत। इनोवा BR01PC2032 नम्बर की कार कप्तानगंज के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी की परतावल बाजार में रांग साइड ई रिक्शा UP57BT2362 में जोरदार टक्टर मार दिया जिससे ई रिक्शा में सवार अंजोरा देवी पत्नी मूसई प्रसाद उम्र लगभग 60 वर्ष सुम्हाखोर, थाना कप्तानगंज, कुशीनगर का मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल गुंजा देवी पत्नी मटेलू उम्र 35 वर्ष ग्राम सेमरा, थाना कप्तानगंज की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में इलाज के दौरान मौत हुई, और घायल सलोनी पुत्री मटेलु उम्र लगभग 07 वर्ष के सिर में गंभीर चोटे आई है। मटेलु अपनी पत्नी, सास, व बेटी के साथ परतावल साप्ताहिक बाजार आया था बाजार करके अपने घर को जा रहा था कि बाजार से बाहर अभी निकल ही रहा था कि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के आवास के सामने बिहार के नम्बर प्लेट वाली इनोवा गाड़ी ने ई रिक्शा में उल्टे साइड आकर ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे वहां मौजूद लोगों का दिल दहल उठा, आचनक घटना को देखकर सभी हैरान हो उठे।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने इनोवा गाड़ी व ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!