आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता परतावल
नगर पंचायत परतावल को मिला पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के प्रयास से सौगात वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुदान संख्या -58 लेखाशीर्षक -5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के प्रयास से मिला परतावल-पुरैना मार्ग का 3 किलो मीटर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य के लिए 8 करोड़ 13 लाख 62 हजार रुपए धन स्वीकृत होने पर क्षेत्र वासी एवं व्यापारियों में हर्षौल्लास है कि सड़क चौड़ीकरण हो जाने से नगर को जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही पटरी व्यवसाईओ को मिलेगी व्यवसाय के लिए जगह। आए दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बीआरसी, प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर आदि संस्थानों की वजह से आम जनमानस एवं विद्यार्थियों का आवागमन भीड़ समान लगा रहता है। सड़क चौड़ीकरण हो जाने से आए दिन जाम से जूझना होगा खत्म। नगरवासियों ने अपने विधायक ज्ञानेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। वहीं विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सांसद पंकज चौधरी का आभार व्यक्त किया व जनता को उपहार स्वरूप बधाई दीं।