परतावल मे वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध लकङी लदी ट्रक के साथ 02 को किया गिरफ्तार

पुनीत पाण्डेय /संवाददाता

Maharajganj:-श्यामदेउरवा पुलिस ने परतावल मे वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अवैध लकङी लदी ट्रक के साथ 02 लोगो को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा पुलिस को जनपदीय नियंत्रण कक्ष (DCR) के माध्यम से 28/29 दिसंबर की मध्य रात्रि मे आरटी सेट के जरिये अवैध लकड़ी ले जा रहे ट्रक के बारे में सूचना मिली थी जिस पर परतावाल चौकी प्रभारी मनीष पटेल व अन्य पुलिस कर्मीयो द्वारा हरपुर से परतावल के तरफ जा रही लकड़ी लदी ट्रक UP 53 ET 8875 जो त्रिपाल से ढकी हुयी थी उसे परतावल पनियरा मार्ग पर रोककर चेक किया गया तो अवैध लकड़ी लदी मिली ट्रक चालक- बृजमोहन चौहान पुत्र गोरख चौहान निवासी प्रेमनगर पिपरा थाना कसया जनपद कुशीनगर व सहकर्मी संजय पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय निवासी सुहिला कैम्पियरगंज थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर से वैध कागजात मांगनेपर नही दिखा सके मौके पर उसी ट्रक का पीछा करते हुए वन विभाग परतावल के रेंजर विजय कुमार मौर्य अपने टीम के साथ आ रहे थे इसके बाद रेंजर द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए ट्रक को सीज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!