गड़ौरा चीनी मिल ने जारी किया पर्ची और कैलेंडर,किसानों में खुशी की लहर
संवाददाता/राहुल मिश्रा
महाराजगंज:-जिले के गड़ौरा मे स्थित J.H.V शुगर मिल ने शनिवार को अपना कैलेंडर जारी किया इसके साथ ही चीनी मिल प्रबंधक समिति ने पर्ची जारी करने का निर्देश दिया था जिसके बाद पर्ची जारी करना शुरु कर दिया गया इस सम्बन्ध मे
J.H.V शुगर मिल के यूनिट हेड OP सिंह ने बताया कि पर्ची जारी करना शुरू कर दिया है फर्स्ट जनवरी या 02 जनवरी 2025 से फैक्ट्री भी चालू हो जाएगी। और किसानों का पेमेंट समय-समय पर 14 से 15 दिन के अंदर उनके खाते में भेज दिया जाएगा। वही कैलेंडर और पर्ची जारी होने से स्थानीय किसानों में खुशी का लहर है स्थानीय किसान अरविन्द पाण्डेय, छोटेलाल पासवान, रामचंद्र यादव, हरिओम पाण्डेय आदि किसानो ने मिल प्रबंधन के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है