भिटौली संवाददाता पुनीत कुमार पाण्डेय
भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवा भैंसी के पास स्थित कप्तानगंज रजवाहा बड़ी नहर में आज बालू में धसा हुआ शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना तेज़ी से अगल बगल के गांवों में फैल गई, शव देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जीस व्यक्ति का शव नहर से मिला है, उस मृतक की पहचान गिरीश राय पुत्र नरपत राय उम्र लगभग 55 वर्ष ग्राम सभा सेमरा राजा, भिटौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मृतक के परिजन कुछ दिन पहले भिटौली थाने में गुमशुदगी की का रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं। मृतक गिरीश राय की पत्नी जयंती देवी का बीते 1 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका हैं। मृतक के दो पुत्र हैं, बड़े पुत्र का नाम गोविंद और छोटे पुत्र का नाम आकाश है। जो अपनी जीविका पार्जन के लिए आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में रहकर कारपेंटर (बढ़ई) का काम करते हैं। गांव में मातम से पसरा सन्नाटा, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को नहर से निकलवा, अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।