आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल

आज परतावल चौक गोरखपुर रोड पर “लकी ऑटो स्पेयर्स एंड पार्ट्स” नाम के दुकान का उद्घाटन फीता काट कर युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने बतौर विधायक प्रतिनिधि किया एवं दुकान के प्रो० बरकल्लाह को शुभकामनाएं दीया। परतावल आए दिन तरक्की की तरफ बढ़ रहा है यहां गाडियां भी अधिक हैं तो इस स्थिति में बड़ी ऑटो स्पेयर्स एंड पार्ट्स की दुकान का व्यवसाय लाभकारी सिद्ध होगा।
इस दौरान वहां भाजपा मंडल अध्यक्ष परतावल विवेक पटेल, मंडल अध्यक्ष मुजुरी देवेंद्र गिरी, भानू प्रताप सिंह, डब्लू राजभर, पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह, जलेश्वर सिंह, अनिसु रहमान सिद्दीकी, आशुतोष त्रिपाठी, पूर्व प्रधान आलमगीर, क्षेत्र पंचायत सदस्य साबिर खान सहित अन्य रहें।