रिपोर्ट -न्यूज़ डेस्क
आपको बताते चलें कि महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के दरहटा के स्टेट बैंक के मैनेजर के ऊपर 420, 506,504 धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ पंजीकृत मामला कुछ यूं था कि बीते कुछ साल पहले तारा प्रसाद चौधरी ग्राम खजुरिया को कंबाइन मशीन के लोन के नाम पर मार्जिन मनी बैंक मैनेजर ,फील्ड अफसर, और कंबाइन डीलर तीनो मिलकर मार्जिन मनी 10 लाख रुपये ले लिए उसके जब कंबाइन मशीन लेने के लिए पीड़ित गया तो तीनों लोग मिलकर खेल करने लगे आज होगा कल होगा उसके बाद पीड़ित को सक हुआ तो व्यक्ति ने अपने लोन की जांच करवाई तो पता चला कि लोन में उसके साथ धोखाधड़ी हुआ है और मार्जिन मनी तीनो लोग मिलकर बंदरबांट कर रहे हैं पीड़ित व्यक्ति ने फिर पुलिस प्रशासन का सहारा लिया उसके बाद मामला निचलौल क्षेत्राधिकारी के पास पहुँचा मामले की जाँच जब CO ने किया तो उसमें फील्ड अफसर बैंक मैनेजर और कंबाइन डीलर तीनो दोषी पाए गए CO महोदय ने मुकदमा दर्ज कराया