पुलिस अधीक्षक ने थाने के अंतर्गत चौहत्तर गांवों के चौकीदारों में बांटा कम्बल।
आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल।

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना परिसर में स्थित मंदिर में माँ दुर्गा की नवनिर्मित मूर्ति की “प्राण प्रतिष्ठा” स्थापना का भव्य आयोजन हुआ संपन्न। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने माँ दुर्गा की मूर्ति पर लगे पट को खोलकर वैदिक विधि विधान से पूजा-अर्चना कीया। मंदिर में पूर्व में स्थापित माँ दुर्गा की मूर्ति समय के साथ खंडित हो गई थी, इसलिए नई मूर्ति बनारस से मंगवाई गई। नई मूर्ति का स्वरूप अत्यंत सुंदर और मनमोहक है, सभी श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक सतीश आनन्द मिश्रा ने चलो बुलाया आया है, बाडू शेर पर सवार रूपवा मनवा मोहत बा भजनों को गाया। जिसमें भक्तों ने भजन का खुब आनंद लिया, और माँ दुर्गा की आराधना कीया। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा और थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र में चौहत्तर गांवों के चौकीदारों में कंबल वितरित किए, जो ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम था। इस भव्य आयोजन ने धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और पुलिस प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को मजबूत किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, परतावल ब्लॉक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधी सतीश कुमार मद्धेशिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, हिन्दू नेता काशीनाथ सिंह, श्यामदेउरवा ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, प्रधान लालजी चौधरी और उपनिरीक्षक शम्भू नाथ सिंह, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल, रवि प्रताप सिंह, शम्भु यादव, कास्टेबल पंकज यादव, आशीष यादव, मनीष सिंह, सोनू सिंह, मनीष यादव, राहुल तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।