परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला विंग में पोस्ट आपरेटिव वार्ड का हुआ उद्घाटन।

चिकित्सक की भूमिका मानव जीवन में अहम हैं : ज्ञानेंद्र सिंह।

आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में महिला विंग में पोस्ट आपरेटिव वार्ड का उद्घाटन पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की आपदा में चिकित्सकों की भूमिका अहम थीं। अपने जान की परवाह न करते हुए लगातार मरीजों की सेवा में तत्परता से निरन्तर लगे रहे, आज भी सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि उस समय सबसे पहले परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेरे द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया था। पिछले दिनों मोदी सरकार की ओर से 70 वर्षीय बुजुर्ग का सबसे पहला आयुष्मान कार्ड परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा निवृत्त शिक्षक विनय आनंद विमलेंदु का बनाया गया था। अब पोस्ट आपरेटिव वार्ड के निर्माण से क्षेत्र के प्रसुताओं को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सकेगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि सीजर से प्रसव वाले मरीजों को देखने के लिए अलग से कर्मचारियों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख परतावल आनन्द शंकर वर्मा व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, नगर पंचायत अध्यक्ष पनियरा उमेश जायसवाल ने भी संबोधित किया।

अधीक्षक डाक्टर राजेश द्विवेदी ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दुर्गेश सिंह व स्टाफ नर्स आराधना यादव ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष परतावल विवेक पटेल, शशिविंद मिश्रा, सीबी आर्या, तेज प्रताप मोदनवाल, छविनाथ मद्धेशिया, मनोहर मद्धेशिया, संजीव सिंह, सहित तमाम जन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!