पुनीत कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
वर्तमान सांसद व केंद्रीय वित्त मंत्री माननीय श्री पंकज चौधरी का विकास खण्ड घुघली के ग्राम पंचायत हरखी व मेद्नीपुर टोला बेनीगंज मे आवगमन हुआ वाहा पर उपस्थित सभी ग्रामवासियो ने ज़ोरदार स्वागत किया इसी दौरान जनता के विच लोगो की समस्याओं से रूबरू हुए और उनके समस्याओं का निदान करने का अश्वासन दिया जिससे उपस्थित जनमानस मंत्री जी का आभार व्यक्त किया इसी क्रम मे उनके साथ मौजूद सांसद प्रतिनिधी जगदीश मिश्रा पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा परतावल चेयरमैन सतीष मद्धेशिया इत्यादि सभी ग्रामवासि उपस्थित रहे