केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के 74 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाणपत्र वितरण।

संवाददाता राहुल मिश्रा की रिपोर्ट

 महराजगंज      इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्डों का वितरण किया है। इस अवसर पर जनपद में भी आज 5111 लोगों को उनको घरौनी प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना निर्विवाद एवं स्पष्ट स्वामित्व का अधिकार प्रदान करती है। अब गरीबों को उनके आवासों से कोई वंचित नहीं कर पाएगा। स्पष्ट रूप से संपत्ति सीमाओं के सीमांकन से आपसी विवादों को रोका जा सकेगा। संपत्ति के मालिकों के लिए औपचारिक बैंकों से ऋण प्राप्त करना आसान हुआ है और अब घरौनी प्राप्तकर्ता स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रहे हैं। इस योजना से सरकारी और निजी भूमि की पहचान भी आसान हुई है, जिससे प्रशासन के लिए नियोजन करना और अतिक्रमण रोकना संभव हो सकेगा। नये भवनों के निर्माण हेतु भूमि चयन भी आसान होगा। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना एक क्रांतिकारी कदम है जो गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
      मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों को आवास, शिक्षा, भोजन, दवा आदि को बिना भेदभाव के उपलब्ध करवा रहे हैं। जो कार्य विगत 70 वर्षों में नहीं हुआ, उन कार्यों को प्रधानमंत्री रिकॉर्ड समय में पूरा कर रहे हैं।
     इससे पहले जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि जनपद में 700 से अधिक गांवों में अबतक 1,25,278 घरौनियों का वितरण किया जा चुका है। आज ही कुल 5111 लोगों को घरौनी बांटा जा रहा है। 

संवाददाता राहुल मिश्रा

      स्वामित्व योजन के तहत दिल्ली से मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्डों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50,000 से अधिक गांव शामिल हुए। कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित लोगों में दिल्ली से हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविकांत पटेल, मा. विधायक सदर श्री जयमंगल कन्नौजिया, मा. विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय पांडेय, पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन, डीएफओ श्री निरंजन सुर्वे सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!