संवाददाता राहुल मिश्रा
महराजगंज ।पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौक प्रयास मे थाना चौक पुलिस द्वारा टीम बनाकर रविवार को मु0नं0 2564/12 धारा 323,324 भा.द.वि. से सम्बन्धित वारन्टीगण प्रकाश उर्फ झिनक पुत्र कालीचरन,सा० कम्हरिया कला ,पुजारी पुत्र सुखारी ,सा0 कम्हरिया कला थाना चौक जनपद महराजगंज को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । जिसमे उप नि० पंकज सिंह ,हेकां० मनोज यादव , कां० अमित कुमार मौर्य ,कां० विष्णु अग्रहरी आदि शामिल रहे।