मां के चरणों में ही सबके दुखों का निवारण होता है : आनन्द शंकर वर्मा।
आनन्द कुमार मिश्र परतावल संवाददाता
विकास खंड परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहवल में प्राचीन “काली मंदिर” के प्रांगण में हुए चौमुखी विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित होकर भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा ने फीता काट कर लोकार्पण किया। प्राचीन “काली मंदिर” में पूजा अर्चन कर समस्त ग्राम वासियों के सुखमय जीवन की कामनाएं कीया।
इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधी जय गोविंद सिंह, ग्राम प्रधान विजय कुमार मिश्रा, पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र यादव, परतावल मण्डल अध्यक्ष विवेक पटेल, देवेंद्र उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद व जयहिंद, पूर्व प्रधान गणेश पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, सहित सैकड़ों जनमानस उपस्थित रहें।